Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ दैय्या दैय्या Lyrics
Movie/Album~ दिल का रिश्ता 2003
Music~ नदीम -श्रवण
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ अल्का याग्निक
दैय्या दैय्या दैय्या रे
आशिक़ मेरे मैंने तुझसे प्यार किया रे
दैय्या दैय्या दैय्या रे
आँखों से चोरी-चोरी इज़हार किया रे
दैय्या दैय्या दैय्या रे…
मैं नज़रें मिलाऊँ तो कैसे मिलाऊँ
मुझे शर्म आने लगी है
ना देखो तो तुझको तो कैसे बचाऊँ
मेरी जान जाने लगी है
तेरी चाहतों में छनकती ही जाये
ना माने निगोड़ी ये पायल
मुझे बेकरारी सताने लगी है
किया इश्क ने मुझको घायल
दैय्या दैय्या…
तेरा नाम ले के गुज़रते मेरे दिन
तड़प के गुज़रती हैं रातें
मुझे याद आती है अब तो हमेशा
शरारत भरी तेरी बातें
नयी प्यास बन के मोहब्बत में शोला
लबों पे भड़कती ही जाये
दीवाना बड़ा है मानु तो कैसे
मेरा दिल धड़कता ही जाये
दैय्या दैय्या…
तुझको चाहा मैंने तेरा दीदार किया रे
दैय्या दैय्या…