Title~ दीवानगी Lyrics
Movie/Album~ ॐ शांति ॐ Lyrics 2007
Music~ विशाल-शेखर
Lyrics~ जावेद अख्तर
Singer(s)~ उदित नारायण, सुनिधि चौहान, शान, श्रेया घोषाल, राहुल सक्सेना
देखो-देखो है शाम बड़ी दीवानी
धीरे-धीरे बन जाये ना कोई कहानी
दिलबर हैं दिलकश हैं दिलदार नज़ारे हैंआज ज़मीं पर उतरे कितने सितारे हैं
अटलो होश ना मी दानम
हम हैं दिल है और जानम
बस दीवानगी दीवानगी दीवानगी है
ना कोई रहज़न ना रहबर
ये इल्ज़ाम लगे किस पर
बस दीवानगी दीवानगी दीवानगी है
ऑल हॉट गर्ल्स पुट यॉर हैंड्स अप एंड से
ॐ शांति ॐ
ऑल कूल बॉयज कम ऑन मेक सम नॉयज़ एंड से
ॐ शांति ॐ
शाम ग़ज़ब की हंगामा खेज़ है
इसका नशा ही गहरा है तेज़ है
ज़ुल्फ़ खुली है रेशम-रेशमसाँस घुली है मद्धम-मद्धम
ये तो इशारे हैं
अटलो होश ना मी दानम…
ऑल हॉट गर्ल्स पुट यॉर हैंड्स अप एंड से
ॐ शांति ॐ…
कहने को वैसे तो सारा सुकून है
फिर भी ये दिल है के इसको जूनून है
पल दो पल को ख्वाब सजा देइसको उसको सब को बता दे
राज़ जो सारे हैं
अटलो होश ना मी दानम…
Pingback: 100 Greatest Bollywood Song Lyrics of All Time | All time Best Songs Lyrics – Lyrics in Hindi