Title ~ देखा है पहली बार Lyrics
Movie/Album ~ साजन Lyrics- 1992
Music ~ नदीम श्रवण
Lyrics ~ समीर
Singer (s)~अलका याग्निक, एस.पी.बालासुब्रमनियम
देखा है पहली बार, साजन की आँखों में प्यार
अब जा के आया मेरे, बेचैन दिल को करार
दिलबर तुझे मिलने को, कब से था मैं बेकरार
अब जा के…
पलकें झुकाऊं, तुझे दिल में बसाऊं
अब बिन तेरे मैं तो, कहीं चैन ना पाऊं
तू मेरा जिगर है, तू मेरी नज़र है
तू मेरी आरजू, तू मेरा हमसफ़र है
देखा है…
मेरी अदाएं, ये मेरी जवानी
बस तेरे लिए है, ये मेरी जिंदगानी
तू मेरी ग़ज़ल है, तू मेरा तराना
आ तेरी धड़कनों पे, लिख दूँ दिल का फ़साना
देखा है पहली बार जानम की…