Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title – देखो मैंने देखा है Lyrics
Movie/Album- लव स्टोरी Lyrics-1981
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- लता मंगेशकर, अमित कुमार
देखो मैंने देखा है ये इक सपना
फूलों के शहर में है घर अपना
क्या समा है तू कहाँ है
मैं आई आई आई आई, आजा
कितना हसीन है ये इक सपना
फूलों के शहर में है घर अपना
क्या समा है, तू कहाँ है
मैं आया आया आया आया, आजा
यहाँ तेरा-मेरा नाम लिखा है
रस्ता नहीं ये आम लिखा है
हो ये है दरवाजा तू जहाँ खड़ी है
अंदर आ जाओ सर्दी बड़ी है
यहाँ से नज़ारा देखो पर्वतों का
झाकूँ मैं कहाँ से, कहाँ है झरोखा
ये यहाँ है, तू कहाँ है
मैं आई आई आई…
अच्छा ये बताओ कहाँ पे है पानी
बाहर बह रहा है झरना दीवानी
बिजली नहीं है, यही इक ग़म है
तेरी बिंदिया क्या बिजली से कम है
छोड़ो मत छेड़ो बाज़ार जाओ
जाता हूँ जाऊँगा, पहले यहाँ आओ
शाम जवाँ है, तू कहाँ है
मैं आई आई आई…
कैसी प्यारी है ये छोटी सी रसोई
हम दोनों हैं बस दूजा नहीं कोई
इस कमरे मे होंगी मीठी बातें
उस कमरे में गुज़रेंगी रातें
ये तो बोलो होगी कहाँ पे लड़ाई
मैंने वो जगह ही नहीं बनाई
प्यार यहाँ है, तू कहाँ है
मैं आई आई आई…