Title ~ धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी Lyrics
Movie/Album ~ आशिकी Lyrics- 1990
Music ~ नदीम-श्रवण
Lyrics ~ रानी मलिक
Singer (s)~कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल
धीरे-धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना
धीरे-धीरे से मेरे दिल को चुराना
तुमसे प्यार हमें कितना है जान-ए-जाना
तुमसे मिलकर तुमको है बताना
जबसे तुझको देखा दिल को कहीं आराम नहीं
मेरे होंठों पे इक तेरे सिवा कोई नाम नहीं
अपना भी हाल तुम्हारे जैसा है साजन
बस याद तुझे करती हूँ और कोई काम नहीं
बन गया हूँ मैं तेरा दीवाना
धीरे-धीरे से दिल को चुराना…
तुने भी अक्सर मुझको जगाया रातों में
और नींद चुरायी मीठी-मीठी बातों में
तुने भी बेशक मुझे कितना तड़पाया
फिर भी तेरी हर एक अदा पे प्यार आया
आजा-आजा अब कैसा शर्माना
धीरे-धीरे से दिल को चुराना…
Pingback: 100 Greatest Bollywood Song Lyrics of All Time | All time Best Songs Lyrics – Lyrics in Hindi