Title – ढूंढें जशोदा Lyrics
Movie/Album- किसी से न कहना -1983
Music By- बप्पी लाहिड़ी
Lyrics- योगेश
Singer(s)- आशा भोंसले
ढूँढ़े जशोदा चहूँ ओर, छुप गये नंद किशोर
मैया बोले आ रे, अब न सता रे चितचोर
कन्हैया ढूँढ़े जशोदा…
बोली गुजरिया बात कहूँ मैं, क्या उस नटखट की
भागा किसी की ले के गगरिया, तोड़ी किसी की मटकी
वो ना माना मैं तो, कितना मचाती रही शोर
कन्हैया ढूँढ़े जशोदा…
जब मन आए बंसी बजाए, देखे ना वो दिन-रैन
मोह में बांधे वो निर्मोही, लूटे जिया का चैन
हम क्या, सारे हारे, उसपे चले ना कोई ज़ोर
कन्हैया ढूँढ़े जशोदा…
कान्हाँ कहत है, सगरा बिरज ये, मेरा हुआ बैरी
तू भी मुझपर दोष लगाए, कैसी तू माँ है मेरी
मुझको अब तो तू भी, कहती है माखन चोर
कन्हैया ढूँढ़े जशोदा…