Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Dil Ka Khilona Haay Lyrics-Lata Mangeshkar, Goonj Uthi Shehnai
Title : दिल का खिलौना हाय
Movie/Album- गूँज उठी शहनाई -1959
Music By- वसंत देसाई
Lyrics By- भरत व्यास
Singer(s)- लता मंगेशकर
टूट गया
दिल का खिलौना हाय टूट गया
कोई लुटेरा आ के लूट गया
दिल का खिलौना…
हुआ क्या क़ुसूर ऐसा सैंयाँ हमारा
जाते हुये जो तूने हमें ना पुकारा
उल्फ़त का तार तोड़ा
हमें मझधार छोड़ा
हम तो चले थे ले के तेरा ही सहारा
साथी हमारा हमसे छूट गया
दिल का खिलौना…
कैसी परदेसी तूने प्रीत लगाई
चैन भी खोया हमने, नींद गँवाई
तेरा ऐतबार कर के
हाय इंतज़ार कर के
ख़ुशियों के बदले ग़म की दुनिया बसाई
ज़ालिम ज़माना हमसे रूठ गया
दिल का खिलौना…