Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Dil Me Pyar Ka Toofan Lyrics-Lata Mangeshkar, Yahudi
Title :दिल में प्यार का तूफ़ान
Movie/Album- यहूदी -1958
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics By- शैलेन्द्र
Singer(s)- लता मंगेशकर
दिल में प्यार का तूफ़ान
न समझे कोई नादान
ज़ालिम घूर-घूर के
देखे दूर-दूर से
दिल में प्यार का तूफ़ान…
जिसके लिए मैं सारी रात जगी
उसने ही देखो मेरी खबर न ली
मौसम छेड़े मीठे राग
मेरे दिल में जागे आग
ज़ालिम घूर-घूर के
देखे दूर-दूर से
दिल में प्यार का तूफाँ
ये बेरुखी न दुआ न सलाम
मुझको वफ़ा का मिला ये इनाम
वादा करना था आसान
जा देखा तेरा इमान
ज़ालिम घूर-घूर के
देखे दूर-दूर से
दिल में प्यार का तूफ़ान…