Title~ दिल ने दिल को पुकारा Lyrics
Movie/Album~ कहो ना प्यार है 2000
Music~ राजेश रौशन
Lyrics~ इब्राहिम अश्क
Singer(s)~ बाबुल सुप्रियो
सितारों की महफ़िल में गूँजेगा तराना
के होठों पे आया है दिल का फ़साना
अरे दिल ने दिल को पुकारा
लो मैं आया मिलने दोबारा
मंज़िल प्यार तुम्हारा
मैं हूँ सागर, तुम हो किनारा
सितारों की महफ़िल में…
अजब शाम है ये प्यार की
पहलू में सब के यार हैं
अजब रात है जज़्बात की
दिल में प्यार ही प्यार है
ये प्यार तुम्हारा, ये प्यार हमारा
है खूब नज़ारा
ज़माना उसी का है सारा ज़माना
कि जिसने भी सीखा है प्यार निभाना
अरे दिल ने दिल को…
कदम आएँ हैं उस मोड़ पे
हम तुम हैं जहाँ सामने
नज़र से नज़र करने अब लगी
बातें बड़े ही राज़ से
ये राज़ तुम्हारा, ये नाज़ हमारा
करे है क्या इशारा
निशाने पे दिल है, के दिल पे निशाना
दीवाना है अपनी ही धुन में दीवाना
अरे दिल ने दिल को…