Title – दिलबर मेरे कब तक Lyrics
Movie/Album- सत्ते पे सत्ता -1982
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- गुलशन बावरा
Singer(s)- किशोर कुमार
दिलबर मेरे कब तक मुझे
ऐसे ही तड़पाओगे
मैं आग दिल में लगा दूँगा वो
के पल में पिघल जाओगे
एक दिन आएगा
प्यार हो जाएगा
मैं आग दिल में…
सोचोगे जब मेरे बारे में तन्हाईयों में
घिर जाओगे और भी मेरी परछाईयों में
दिल मचल जाएगा, प्यार हो जाएगा
दिलबर मेरे कब तक…
दिल से मिलेगा जो दिल तो महकने लगोगे
तुम मेरी बाहों में आ के बहकने लगोगे
होश खो जाएगा, प्यार हो जाएगा
दिलबर मेरे कब तक…