Title ~ दिन ढल गया है Lyrics
Movie/Album ~ दिल तेरा दीवाना Lyrics- 1996
Music ~ आदेश श्रीवास्तव
Lyrics ~ श्याम राज
Singer (s)~अल्का याग्निक, उदित नारायण
दिन ढल गया है
अब तो जाने दो यार
कल कर लेना जानम
तुम बाकी का प्यार
दिन ढल गया…
ठहरो ज़रा दो घड़ी जानेजां
अभी ठीक से तुमको देखा कहाँ
दिन ढल गया…
धड़कन से भी तेज़ अब तो, घड़ियाँ ये चलने लगी हैं
रुकने की अब बात यारा, मुझको तो खलने लगी हैं
हम वक्त को रोक लेंगे सनम
तुम भी ज़रा रोको अपने कदम
दिन ढल गया…
अपने दीवाने पे इतना, क्यूँ तुम सितम कर रही हो
हम साथ हैं जब तुम्हारे, फिर किसलिए डर रही हो
इस पल जो मैं जा न पाई अगर
फिर ना कभी जा सकूँगी मैं घर
दिन ढल गया…