Title – दो नैना और एक कहानी Lyrics
Movie/Album- मासूम -1983
Music By- आर.डी. बर्मन
Lyrics- गुलज़ार
Singer(s)- आरती मुख़र्जी
दो नैना और एक कहानी
थोड़ा-सा बादल, थोड़ा-सा पानी
और एक कहानी
छोटी सी दो, झीलों में वो, बहती रहती है
कोई सुने या ना सुने, कहती रहती है
कुछ लिख के और कुछ ज़ुबानी
थोड़ा सा बादल…
थोड़ी सी है जानी हुई, थोड़ी सी नयी
जहाँ रुके आँसू वहीं, पूरी हो गयी
है तो नयी फिर भी है पुरानी
थोड़ा सा बादल…
इक ख़त्म हो तो दूसरी, रात आ जाती है
होठों पे फिर भूली हुई, बात आ जाती है
दो नैनों की है ये कहानी
थोड़ा सा बादल…