Title~ दुल्हन हम ले जायेंगे Lyrics
Movie/Album~ दुल्हन हम ले जायेंगे Lyrics 2000
Music~ हिमेश रेशमिया
Lyrics~ सुधाकर शर्मा
Singer(s)~ अल्का याग्निक, कुमार सानू, सुनीता राव
कसम से कसम से, हम आएँगे
शादी का जोड़ा हम लायेंगे
दुल्हन हम ले जायेंगे
घोड़े पे नहीं तो यारा गाड़ी में ही आजा
डोली में नहीं तो यारा सीट पे ही लेजा
छोड़ बैंड बाजा, सीटी बजा के तू आजा
गेट से नहीं तो आजा खिड़की से आजा
तेरे बिना जिया नहीं जाये मेरे राजा
दिल बेचैन है डोली ले के आजा
आजा मेहँदी ले के आजा
मेरी बिंदिया तू चमका जा
मुझको कंगन तू पहना जा
कसम से कसम से…
जेवर ना सही, नेल पॉलिश ले के आजा
साड़ी ना सही, जीन्स पैन्ट्स ले के आजा
पेड़े ना सही, चॉकलेट ले के आजा
नारियल ना सही, तू सुपारी ले के आजा
तेरे प्यार का मेरे प्यार का, इम्तेहान है ओ जानम
तेरे ही अंगना जायेंगे साजना, ये ऐलान है ओ जानम
ऐलान कर दो, हम आएँगे
चांदनी चुरा के घर लायेंगे
दुल्हन हम ले जायेंगे
करूँ कितना मैं वेट, कोई डेट ले के आजा
मिल ना सके तो, ईमेल पे तू आजा
सच ना सही, झूठ बोल के तू लेजा
हीरो ना सही, तो यारा, विलन बन के लेजा
तेरे है दम से दम, ये है मिलेनियम
बीत जाए ना ये मौसम
पृथ्वीराज तुम संयुक्ता हम
देर ना करो ओ बालम
सही वक्त पर ही हम आयेंगे
तुझको उठाके ले जायेंगे
दुल्हन हम ले जायेंगे
तेरे बिना जिया नहीं…