Title – एक बात सुनी है Lyrics
Movie/Album- नरम गरम -1981
Music By- आर डी बर्मन
Lyrics- गुलज़ार
Singer(s)- शत्रुघ्न सिन्हा, सुषमा श्रेष्ठ
एक बात सुनी है चाचाजी, बतलाने वाली है
अरे घर में एक अनोखी चीज़ आने वाली है
हाँ रे भैया ने फिर कोई लड़की देखी है
तेरी चाची बुलडोज़र, आने वाली है
एक बात सुनी है…
दिन और रात की खिटपिट होगी, हॉर्न बजायेगी
अच्छे ख़ासे घर को वो गराज बनायेगी
अरे आपको ऐंवई चाची से खतरा लगता है
शादी हो जाये तो देखें कैसा लगता है
अरे आयेगी ही अब तो, वो जो आने वाली है
एक बात सुनी है…
जाने अब क्या होगा वो क्या हाल बनायेगी
मुँह से खाता था वो नाकों चने चबाएगी
गोभी आलू बने तो कहना आलू गोभी दे
हार न खाना, मार न खाना, बाकी जो भी दे
अरे आयेगी ही अब…