Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ एक तू ही भरोसा Lyrics
Movie/Album~ पुकार Lyrics 2000
Music~ ए.आर.रहमान
Lyrics~ मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)~ लता मंगेशकर
आ जाओ के सब मिल के, रब से दुआ मांगे
जीवन में सुकूँ चाहें, चाहत में वफ़ा मांगे
हालात बदलने में अब देर न हो मालिक
जो देख चुके फिर ये, अंधेर न हो मालिक
एक तू ही भरोसा, एक तू ही सहारा
इस तेरे जहां में नहीं कोई हमारा
हे ईश्वर, या अल्लाह, ये पुकार सुन ले
हे ईश्वर, या अल्लाह, हे दाता
हे ईश्वर…
एक तू ही भरोसा…
हमसे न देखा जाए, बरबादियों का समा
उजड़ी हुई बस्ती में, ये तड़प रहे इंसाँ
नन्हें जिस्मों के टुकड़े लिये खड़ी एक माँ
बारूद के धुंए में, तू ही बोल, जाए कहाँ
एक तू ही भरोसा…
नादाँ हैं हम तो मालिक, क्यूँ दी हमें ये सज़ा
या है सभी के दिल में, नफ़रत का ज़हर भरा
इन्हें फिर से याद दिला दें, सबक वो ही प्यार का
बन जाए गुलशन फ़िर से, काँटों भरी दुनिया
एक तू ही भरोसा…
मेरी पुकार सुन ले
हे ईश्वर या अल्लाह
मेरी पुकार सुन ले…