Title – ग़ज़ब का है दिन Lyrics
Movie/Album- क़यामत से क़यामत तक -1988
Music By- आनंद मिलिंद
Lyrics- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- उदित नारायण, अलका याग्निक
ग़ज़ब का है दिन, सोचो ज़रा
ये दीवानापन, देखो ज़रा
तुम हो अकेले, हम भी अकेले
मज़ा आ रहा है, क़सम से
ग़ज़ब का है दिन…
देख लो हमको करीब से
आज हम मिले हैं नसीब से
ये पल फिर कहाँ
और ये मंज़िल फिर कहाँ
ग़ज़ब का है दिन…
क्या कहूँ, मेरा जो हाल है
रात दिन, तुम्हारा खयाल है
फिर भी, जान-ए-जां
मैं कहाँ और तुम कहाँ
ग़ज़ब का है दिन…