Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title : गोविंदा आला रे आला Lyrics
Movie/Album/Film: ब्लफ़ मास्टर Lyrics-1963
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics : राजिंदर कृष्ण
Singer(s): मो.रफ़ी
गोविंदा आला रे आला
ज़रा मटकी सम्भाल बृजबाला
अरे एक दो तीन चार संग
पाँच छः सात हैं ग्वाला
गोविंदा आला रे आला
आई माखन के चोरों की सेना
ज़रा बच के सम्भल के जी रहना
बड़ी नटखट है फ़ौज
कहीं आई जो मौज
नहीं बचने का कोई भी ताला ताला
गोविंदा आला रे…
हो कैसी निकली है झूम के ये टोली
आज खेलेगी दूध से ये होली
भीगे कितना भी अंग
ठंडी हो ना उमंग
पड़े इनसे किसी का न पाला पाला
गोविंदा आला रे…