Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title – हाँ मेरे ग़म तो Lyrics
Movie/Album- दिल पड़ोसी है Lyrics-1987
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- गुलज़ार
Singer(s)- आशा भोंसले
हाँ मेरे ग़म तो उठा लेता है, ग़म-ख़्वार नहीं
दिल पड़ोसी है, मगर मेरा तरफ़दार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो…
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
घर में दरवाज़ा तो है, पीछे की दीवार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो…
आप के बाद ये महसूस हुआ है हमको
जीना मुश्किल नहीं, मरना कोई दुश्वार नहीं
हाँ मेरे ग़म तो…