Title – हल्के हल्के आई चलके Lyrics Movie/Album- अपने पराए Lyrics-1980 Music By- बप्पी लाहिड़ी Lyrics- योगेश Singer(s)- लता मंगेशकर
हल्के हल्के आई चल के बोली निंदिया रानी चुपके चुपके क्या सोचे रे ओ नैनोंं के तारे तू सोजा रे
तुझको जो देखूँ घड़ी दो घड़ी झूम लूँ सो जाए तू तो सुख चैन से तो पलकें तेरी चूम लूँ कबसे तुझको ले जाने को आई निंदिया द्वारे, तू सो जा रे हल्के हल्के आई चल के…
जब ये घुलेगी रे आँखों में निंदिया तेरी माँ जैसी कोई ममता में डूबी तुझको मिलेगी परी यूँ सपनों में तुझको अपने मिल जाएँगे प्यारे, तू सो जा रे हल्के हल्के आई चल के…