Title – हँसते-हँसते कट जाए रस्ते Lyrics
Movie/Album- खून भरी मांग -1988
Music By- राजेश रोशन
Lyrics- इन्दीवर
Singer(s)- नितिन मुकेश, साधना सरगम
हँसते-हँसते कट जाए रस्ते
ज़िन्दगी यूँ ही चलती रहे
खुशी मिले या गम
बदलेंगे ना हम
दुनिया चाहे बदलती रहे
होठों से बिजली चमके जब
जब तू मुस्काती है
सारी हसीनाओं से
हसीं तू हो जाती है
तेरी इन्हीं बातों से
जान में जान आती है
हँसते-हँसते कट जाए…
चमका मेरा चेहरा
सामने जब तू आया
तुझे लगा जो हसीं
वो है तेरा ही साया
तेरी इसी अदा ने
आशिक़ मुझे बनाया
हँसते-हँसते कट जाए…
हर पल हर दिन हरदम
तुझको देखना चाहूँ
रब कोई पूजे तो पूजे
मैं तुझे पूजना चाहूँ
ऐसे ही चाहा करे तू
और भला क्या चाहूँ
हँसते-हँसते कट जाए…