Title : हमने तुझको प्यार किया Lyrics
Movie/Album/Film: दूल्हा दुल्हन Lyrics-1964
Music By: कल्याणजीLyrics-आनंदजी
Lyrics : इन्दीवर
Singer(s): मुकेश
हमने तुझको प्यार किया है जितना
कौन करेगा इतना, कौन करेगा इतना
तूने हम पर, लाख जफ़ा की, हमने अदा ही समझी
तुझसे कोई, भूल हुई तो, अपनी ख़ता ही समझी
सामने तेरे यूँ हँस-हँस के, लुटते रहे हम जितना
कौन लुटेगा इतना, कौन लुटेगा इतना
हमने तुझको प्यार…
प्यार पे मेरे, नाज़ तुम्हें था, याद करो वो नज़ारा
हाथ पे अपने, लिख लेते थे, जब तुम नाम हमारा
तेरी अदा के भोलेपन पे, मिटते रहे हम जितना
कौन मिटेगा इतना, कौन मिटेगा इतना
हमने तुझको प्यार…