Title – इस नदी को मेरा Lyrics
Movie/Album- चश्मे बद्दूर Lyrics-1981
Music By- राज कमल
Lyrics- इंदु जैन
Singer(s)- शैलेन्द्र सिंह, हेमंती शुक्ला
इस नदी को मेरा आइना मान लो
की मोहब्बत का बहता नशा जान लो
इस नदी को मेरा…
तरंगों में धड़कन लरज़ता जिगर
रक्स कर दे कमल थरथराता भंवर
ये छीटें किसी की तमन्ना ना हो
कहीं आप के हाथों तन्हाँ ना हो
इस उपक को मेरा आइना मान लो
अनकहे राज़ की दास्ताँ जान लो
इस नदी को मेरा…
उड़े बादलों में बला हसरतें
परिंदों सी छू आएँ बेहद हदें
हवाओं को इतनी इजाज़त न दो
की औरों का सब्र भी तौबा करो
ये किनारा मेरा आइना मान लो
हर लहर से मेरी आरज़ू जान लो
इस नदी को मेरा…
तनी डोरियों पर सजी ज़िंदगी
इशारों पे चढ़ती उतरती ख़ुशी
दुपट्टे से तिनके झटकती रहो
गुलों-नाज़ से मेरा दामन भरो
इस नदी को मेरा…