Title~ इट्स मैजिक Lyrics
Movie/Album~ कोई मिल गया Lyrics 2003
Music~ राजेश रोशन
Lyrics~ इब्राहिम अश्क़
Singer(s)~ टी.एस. जरनैल
इट्स मैजिक, इट्स मैजिक
कच्चा नहीं कुछ भी, पक्का नहीं कुछ भी
होता है जो कुछ भी, सब खेल है
परदे के गिरते ही, परदे के उठते ही
बदला नहीं जो बदल सकता है
कच्चा नहीं कुछ भी…
दूर की चीज़ ही क्यों लगी है हसीं
पास की चीज़ का क्यों नहीं है यकीं
दिल ने कहा सबसे मगर
इन्सान तो दिल की सुनता नहीं
सुनता नहीं, सुनता नहीं
कच्चा नहीं कुछ भी…
आइये देखिये, देख के सोचिये
सोच के फिर मेरी बात को तोलिये
छोटा है जो छोटा नहीं
उसमें भी कोई बड़ी बात है
बड़ी बात है, बड़ी बात है
कच्चा नहीं कुछ भी…