Title ~ जादू है तेरा ही जादू Lyrics
Movie/Album ~ गुलाम Lyrics- 1998
Music ~ जतिन -ललित
Lyrics ~ समीर, इन्दीवर
Singer (s)~अलका याग्निक, कुमार सानू
जादू है तेरा ही जादू, जो मेरे दिल पे छाने लगा
दीवाने मेरे ये तो बता क्या किया तूने, मीठा सा दर्द होने लगा
ये क्या हुआ, पहले ना ऐसा होता था
मैं हूँ कहाँ, मैं जानूँ ना
कोई मुझे इतना बता दे, घर का मेरे मुझको पता दे
जादू है तेरा ही जादू…
मैंने तो, ये जाना ना, होता है क्या इंतज़ार
मेरा दिल, क्यूँ माने ना, मुझको तो हो गया है प्यार
मैं चैन से पहले रातों को सोती थी, तूने मेरी नींदें लूटीं
ये रोग क्या, तूने लगाया, दीवानापन कैसा जगाया
जादू है तेरा ही जादू…
जानेमन ओ जाने जां, क्या है इरादा बता
छूने दे इन होठों को, होठों से मेरे ज़रा
क्या खूब है, मैं भी कैसा दीवाना था, क्यूँ इश्क़ से अंजाना था
पागल मुझे, तूने बनाया, चाहत है क्या मुझको बताया
जादू है तेरा ही जादू…