Title – जाने दो ना Lyrics
Movie/Album- सागर Lyrics-1985
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- जावेद अख्तर
Singer(s)- आशा भोंसले, शैलेन्द्र सिंह
जाने दो ना
हे पास आओ ना
छुओ ना छुओ ना मुझे छुओ ना…छुओ ना देखो छुओ ना…
जाने दो ना…
प्यासे होंठों की जो कहानी है
पास आ के तुम्हें सुनानी है
ये बातें मैं ना कर पाऊँगी
पास ना आना मर जाऊंगी
आओ ना आओ ना पास
आओ ना आओ ना
देखो आओ ना…
दिल जैसे करवटें बदलता है
मेरा तो सारा तन जलता है
अरमां जो दिल में मचलते हैं
तन यूँ ही जलते-पिघलते हैं
छुओ ना छुओ ना मुझे छुओ ना
छुओ ना देखो छुओ ना
छुओ ना छुओ ना
पास आओ ना…
छोड़ो कलाई देखो रो दूँगी
जाओ मैं तुमसे नहीं बोलूँगी
मान भी जाओ मेरी बात सनम
हाथों में रहने दो ये हाथ सनम
छुओ ना छुओ ना मुझे छुओ ना
पास आओ ना…