Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Jaane Kya Tune Kahi Lyrics-Geeta Dutt, Pyaasa
Title : जाने क्या तूने कही
Movie/Album- प्यासा -1957
Music By- सचिन देव बर्मन
Lyrics By- साहिर लुधियानवी
Singer(s)- गीता दत्त
जाने क्या तूने कही
जाने क्या मैंने सुनी
बात कुछ बन ही गई
सनसनाहट सी हुई, थरथराहट सी हुई
जाग उठे ख़्वाब कई, बात कुछ बन ही गई
जाने क्या तूने कही…
नैन झुक-झुक के उठे, पाँव रुक-रुक के उठे
आ गयी चाल नई, बात कुछ बन ही गई
जाने क्या तूने कही…
ज़ुल्फ़ शाने पे मुड़ी, एक खुशबू सी उड़ी
खुल गए राज़ कई, बात कुछ बन ही गई
जाने क्या तूने कही…