Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ जब भी कोई हसीना Lyrics
Movie/Album~ हेरा फेरी Lyrics 2000
Music~ अनु मलिक
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ के.के.
जब भी कोई हसीना देखूँ
मेरे दिल के तार बाजे बार -बार
छना छन छना ना नू
छना छन छना ना ना
छना छन छना ना नम
छम छम छम छमा छम
जब भी कोई हसीना…
मरती हैं मुझपे कुड़ियाँ ये सारी
कुछ तो है बात मुझमें कसम से
क्या कहना मेरा, मैं और कहूँ क्या
जो पूछना है पूछो सनम से
जब भी कोई हसीना…
क्यों मेरे पीछे आती हैं ये सब
मैं भागता हूँ इन सब से बच के
दिल इनका लेता हूँ, दिल इनको देता हूँ
धीरे से चोरी से और थोड़ा हँस के
जब भी कोई हसीना…