Title ~ जीवन क्या है Lyrics Movie/Album ~ इस रात की सुबह नहीं Lyrics- 1996 Music ~ एम.एम.क्रीम – कीरवानी Lyrics ~ निदा फ़ाज़ली Singer (s)~एम.एम.क्रीम – कीरवानी
जीवन क्या है कोई ना जाने जीवन क्या है कोई ना जाने जो जाने पछताये जीवन क्या है…
माटी ही फूलों में छुप कर महके और मुस्काये माटी ही तलवार का लोहा बनकर खून बहाये एक माटी मुझमें-तुझमें रूप बदलती जाये जो जाने पछताये जीवन क्या है…
माटी का पुतला ही माटी के पुतले को तोड़े माटी ही माटी से अपने रिश्ते नाते जोड़े जो होता है, क्यों होता है, कोई भेद ना पाये जो जाने पछताये जीवन क्या है…