Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title – जॉन जानी जनार्दन Lyrics
Movie/Album- नसीब -1981
Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- मोहम्मद रफी
जाॅन जानी जनार्दन, तरा-रम-पम-पम-पम-पम
साहिब ने बुलवाया, हाज़िर हूँ मैं आया
हूँ यारों का मैं यार, दुश्मनों का दुश्मन, दे दना-दन
जाॅन जानी जनार्दन…
ये तीनो नाम हैं मेरे, अल्ला, जीसस, राम हैं मेरे
जिस नाम से जो चाहे, जो चाहे मुझे बुला ले
जिसने जो फ़रमाया, जो माँगा मैं लाया
हूँ यारों का मैं यार…
ये फ़िल्मों के सितारे, देखो निकले चमक के तारे
ये सबका दिल बहलायें, मैं इनका दिल बहलाऊँ
हीरोइन से टकराया, हीरो को गुस्सा आया
हूँ यारों का मैं यार…
अंग्रेज़ी हो या देसी, फ़िल्में सभी मैंने देखी
हर पिक्चर देख के सोचा, मैं भी ऐक्टर बन जाऊँ
क़िस्मत ने घुमाया, होटल में पहुँचाया
हूँ यारों का मैं यार…