Title : कभी ख़ुद पे Lyrics
Movie/Album/Film: हम दोनों Lyrics-1961
Music By: जयदेव
Lyrics : साहिर लुधियानवी
Singer(s): मोहम्मद रफ़ी
कभी ख़ुद पे, कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो, हरेक बात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे…
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको
क्या हुआ आज, ये किस बात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे…
किसलिए जीते हैं हम, किसके लिए जीते हैं
बार-हा ऐसे सवालात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे…
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया
कभी ख़ुद पे…