Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ कस्तो मज़ा है Lyrics
Movie/Album~ परिणीता 2005
Music~ शांतनु मोइत्रा
Lyrics~ स्वानंद किरकिरे
Singer(s)~ सोनू निगम, श्रेया घोषाल
कस्तो मज़ा है ले लैईमा
रमयलो ऊ काली ओराली
ये हवाएँ गुनगुनाएँ पूछे तू है कहाँ
तू है फूलों में कलियों में
या मेरे ख़्वाबों की गलियों में
ये हवाएँ….
धरती सजी, अम्बर सजा, जैसे कोई सपना
इसमें हो घर, ओ हमसफ़र, तेरा मेरा अपना
सूना तेरे बिना ख़्वाबों का ये मकां
आ भी जाओ, आओ ना
कस्तो मज़ा है ले लैईमा…
ओ रे पिया, सुन बोले जिया, दिल में यूँ ही रहना
ख़ुशी मेरे ग़म, सारे तुझसे सनम, तू ही दिल का गहना
ख़्वाबों की राहों पर खुशियों का कारवाँ
आ भी जाओ, आओ ना
कस्तो मज़ा है ले लैईमा…