Title – खोए खोए रहें Lyrics
Movie/Album- कलाकार Lyrics-1983
Music By- कल्याणजीLyrics-आनंदजी
Lyrics- इंदीवर
Singer(s)- अनुराधा पौडवाल, किशोर कुमार
खोए खोए रहें तेरी चाहों में
सोए सोए रहें तेरी बाहों में
पल दो पल क्या सारा जीवन
बैठे रहें तेरी राहों में
खोए खोए रहें तेरी…
तू है मेरे दम से, मैं हूँ तेरे दम से
हो जैसे जिस्मो जाँ, हो जैसे जिस्मो जाँ
खिले खिले तन हैं, मिले मिले मन हैं
अब दूरी है कहाँ
है साथी तेरे जैसा, दुनिया का डर कैसा
आ गये तेरी पनाहों में
खोए खोए रहें तेरी…
हो रस्ते के शूल, बन गये फूल
हाथों में हाथ है, हाथों में हाथ है
लम्हों का ना ना, घड़ियों का ना ना
सदियों का साथ है
तू ही दिल पर छाएगा
आया ना आएगा
कोई दूजा और निगाहों मे
खोए खोए रहें तेरी…