Khuda Nigehbaan Ho Tumhara Lyrics-Lata Mangeshkar, MughalLyrics-eLyrics-Azam

Title : ख़ुदा निगेहबान हो तुम्हारा Lyrics
Movie/Album/Film: मुग़ल-ए-आज़म Lyrics-1960
Music By: नौशाद अली
Lyrics : शकील बदायुनी
Singer(s): लता मंगेशकर

वो आई सुबह के परदे से मौत की आवाज़
किसी ने तोड़ दिया जैसे ज़िन्दगी का साज़

ख़ुदा निगेहबान हो तुम्हारा
धड़कते दिल का पयाम ले लो
तुम्हारी दुनिया से जा रहें हैं
उठो हमारा सलाम ले लो

है वक़्त-ए-रुख़्सत, गले लगा लो
ख़ताएं भी आज बख्श डालो
बिछड़ने वाले का दिल न तोड़ो
ज़रा मोहब्बत से काम ले लो
तुम्हारी दुनिया से जा रहें हैं
उठो हमारा सलाम ले लो

उठे जनाज़ा जो कल हमारा
क़सम है तुमको, न देना काँधा
न हो मोहब्बत हमारी रुसवा
ये आँसुओं का पयाम ले लो
ख़ुदा निगेहबान हो तुम्हारा…

Leave a Reply