Kissa Hum Likhenge Lyrics- Anuradha Paudwal, M.G.Sreekumar, Doli Saja Ke Rakhna

Title ~ किस्सा हम लिखेंगे Lyrics
Movie/Album ~ डोली सजा के रखना Lyrics- 1998
Music ~ ए.आर.रहमान
Lyrics ~ महबूब
Singer (s)~अनुराधा पौडवाल, एम.जी.श्रीकुमार

किस्सा हम लिखेंगे दिल-ए-बेक़रार का
ख़त में सजा के फूल हम प्यार का
लफ़्ज़ों में लिख देंगे अपना ये हाल-ए-दिल
देखेंगे क्या जवाब आता है फिर यार का

दिल का दीवानापन कहता है ये सजन
क़दमों में आपके लुटा दूँ अपनी जाँ
जान हमारी हो, जाँ से भी प्यारी हो
आपके प्यार की तो दिल में है जगह
दिल में ही बसा के रखना तुम सदा
हम तो ना छोड़ेंगे ये साथ कभी दिलदार का
किस्सा हम लिखेंगे…

चंदा सा चेहरा जब आता है याद जब
दिन में भी छा जाता है रात का समाँ
रातें बेहाल है, सोना मुहाल है
आँखों में आप हैं जी, नींदें हैं कहाँ
मेरी भी निगाहों का अब सुन ले सवाल
पूछती हैं कब आयेगा फिर मौक़ा तेरे दीदार का
किस्सा हम लिखेंगे…

Leave a Reply