Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title – क्या हुआ एक बात पर Lyrics
Movie/Album- तेरी कसम -1982
Music By- राहुल देव बर्मन
Lyrics – मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- अमित कुमार
क्या हुआ, एक बात पर
बरसों का याराना गया
इस बहाने दोस्तों का
प्यार पहचाना गया
क्या हुआ, क्या हुआ
क्या हुआ, एक बात पर…
क्या सुनाएँ हम किसी को, प्यार की ये दास्तां
जान जाने को है बाकी, दिल तो दीवाना गया
क्या हुआ, एक बात पर…
उनका, उनके ग़म का ऐ दिल, अब करें अफ़सोस क्या
जिसको आना था वो आया, जिसको था जाना गया
क्या हुआ, एक बात पर…
उनसे मिलने की इजाज़त, एक बस हमको नहीं
उनसे मिलने उनके घर, हर अपना बेगाना गया
क्या हुआ, एक बात पर…