Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ क्यों कि इतना प्यार Lyrics
Movie/Album~ क्यों कि 2005
Music~ हिमेश रेशमिया
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ अल्का याग्निक, उदित नारायण
क्यों कि इतना प्यार तुमसे करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार…
हमारे दिल की तुम, थोड़ी सी कदर कर लो
हम तुमपे मरते हैं, थोड़ी सी फ़िकर कर लो
फ़िकर कर लो
क्यों कि इतना प्यार…
तूने ओ जाना दीवाना किया है
दीवाना किया इस कदर
चाहत में तेरी भुलाया जहां को
न दिल को किसी की ख़बर
रगों में मोहब्बत का, एहसास ज़रा भर लो
हम तुमपे मरते हैं, थोड़ी सी फ़िकर कर लो
क्यों कि इतना प्यार…
तुमसे हैं साँसें, तुमसे हैं धड़कन
तुम्हीं से हैं दीवानगी
रब ने हमे दी है जान-ए-तमन्ना
तुम्हारे लिए ज़िन्दगी
वादा संग जीने का, तुम जान-ए-जिगर कर लो
हम तुमपे मरते हैं ,थोड़ी सी फ़िकर कर लो
क्यों कि इतना प्यार…