Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ ले गयी दिल छमिया Lyrics
Movie/Album~ दुल्हन हम ले जायेंगे Lyrics 2000
Music~ हिमेश रेशमिया
Lyrics~ सुधाकर शर्मा
Singer(s)~ अल्का याग्निक, सोनू निगम
ऐसा हो जायेगा मैंने सोचा नहीं
दिल ये खो जायेगा मैंने जाना नहीं
तुम हो मेरे सनम भूल जाना नहीं
तुमको मेरी कसम दूर जाना नहीं
ले गयी ले गयी ले गयी, दिल ले गयी
देखो मेरी छमिया मेरा दिल ले गयी
अरे अटके -झटके मार मार के
आजा कह गयी, छमिया
ले गयी ले गयी…
ले गया ले गया ले गया, दिल ले गया
देखो मेरा छैला मेरा दिल ले गया
अटके -झटके मार मार के
आजा कह गया, छैला
ले गया ले गया…
तेरा मेरा चर्चा है, छप गया परचा है
तेरी मेरी शादी का ना खर्चा है
चर्चों से डरना क्या, पर्चों का करना क्या
शादी के बिना जीना मरना क्या
अरे हटके फटके मार -मार के…
हीरे मोती लाऊँगा, तुझको सजाऊँगा
तेरे लिए बंगला बनाऊँगा
बंगले का क्या करना है, तेरे दिल में रहना है
साजन मेरे तू ही मेरा गहना है
अरे लटके झटके मार-मार के…