Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ माही Lyrics
Movie/Album~ राज़ Lyrics- द मिस्ट्री कंटिन्यूज़ Lyrics 2009
Music~ तोशी/शरीब
Lyrics~ साईद कादरी
Singer(s)~ तोशी सबरी
तुझे मिल के लगा है ये
तुझे ढूँढ रहा था मैं
तुझमें है कुछ ऐसी सुबह सा
जिसकी खातिर मैं था जगा सा
आ तू मेरे ख्वाब सजा जा रे
माही आजा रे माही आजा रे
दिल रोये या इलाही तू आजा मेरे माही
मेरे माही
धडकनों में माही, साँसों में है माही
तू ही है मेरे दिल की तमन्ना
तेरी ही यादें हर लम्हा
दे मुझे दे अपना आँचल
धूप में जलता मैं हर पल
तुझ में है कुछ ऐसी घटा सा
जिसके लिए हूँ मैं प्यासा सा
आ तू मेरी प्यास बुझा जा रे
दिल रोये
बस मेरा तू माही सांसों में है माही
है मुझे है तेरा अरमान है तुझे है मेरा बनना
हर घड़ी तेरी दिल में आहट तू मिले मिल जाए राहत
जुड़ के भी तू मुझसे जुदा सा
मिलके भी तू क्या है खफा सा
आजा मेरी बाहों में सजा रे
दिल रोये