Maine Tujhe Kabhi Kuch Lyrics-Asha Bhosle, Kishore Kumar, Yeh Vaada Raha

Title – मैंने तुझे कभी कुछ Lyrics
Movie/Album- ये वादा रहा -1982
Music By- राहुल देव बरमन
Lyrics- गुलशन बावरा
Singer(s)- आशा भोंसले, किशोर कुमार

मैंने तुझे कभी कुछ कहा था
जो भी कहा वो किया
सदा के ये रिश्ते निभाने हैं सदा
मैंने तुझे कभी कुछ…

दूल्हा बनूँगा मैं बाजा बजेगा
दुल्हन बनेगी तू मंडप सजेगा
फिर तू मेरी माँग यूँ भरेगा
जो भी कहा वो किया…

फूलों की सेज पे दो दिल मिलेंगे
महकेगी ज़िन्दगी सपने खिलेंगे
हर दौर में अपना प्यार हँसेगा
जो भी कहा वो किया…

अपना तो मेल है सदियों पुराना
जुदा कर सकेगा ना हमको ज़माना
मैं हूँ तेरी तू भी मेरा रहेगा
जो भी कहा वो किया…

Leave a Reply