Title~ मेहरबान Lyrics
Movie/Album~ अदा…A Way Of Life Lyrics 2008
Music~ ए.आर.रहमान
Lyrics~ रकीब आलम
Singer(s)~ ए.आर.रहमान
तू है ज़बां, मैं हूँ बयां
तू है नेहा, मैं हूँ हया
तेरे बिना मैं हूँ बे-ज़मीन
तेरे बिना मैं बे=आसमां
तू है नदियाँ, मैं हूँ संगम
तू नया साल, मैं पहला मौसम
मेहरबान
तू है सना, मैं हूँ अना
तू हथेली, मैं हूँ हेना
आज ऐलान ये कर देंगे, हम एक हैं एक रहेंगे
जो आ जाए कोई तूफ़ान, कभी राह से हम ना हटेंगे
इस बेरंगी दुनिया को, प्यार से हम रंग देंगे
वफ़ा का दिया जलाएंगे, हर घर में नूर बहेंगे
तू है नज़र, मैं नज़ारा
तू है सागर, मैं किनारा
तू है ज़बान, मैं हूँ बयान
तू है नेहा, मैं हूँ हया