Mera Ek Sapna Hai Lyrics- Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy, Khoobsurat

Title ~ मेरा एक सपना है Lyrics
Movie/Album ~ खूबसूरत Lyrics- 1999
Music ~ जतिन -ललित
Lyrics ~ संजय छैल
Singer (s)~कुमार सानू, कविता कृष्णमूर्ती

मेरा एक सपना है, कि देखूं तुझे सपनों में
तू माने ना माने, है तू ही मेरे अपनों में
धड़कन सा चलता है, ये कैसा रिश्ता है [M]
नींदों में हँसती हूँ, ख़्वाबों में उड़ती हूँ [F]

अब तक किसी की चाहत मेरे लब तक थी
तेरी नज़र ने दिल पे मेरे दस्तक दी
जागी -सोयी, खोई खोई
तन्हाई में क्या हालत गज़ब हुई
मेरा एक सपना है…

मन की डगर पे मुड़के हम किधर जाएँ
हो तेरे इशारे रोके हम जिधर जाएँ
चलते चलते, रुकते रुकते
किस्मत मेरी क्या करवट बदल गयी
मेरा एक सपना है…

Leave a Reply