Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title~ मेरे हमसफ़र Lyrics
Movie/Album~ रिफ्यूजी 2000
Music~ अनु मलिक
Lyrics~ जावेद अख्तर
Singer(s)~ अलका याग्निक, सोनू निगम
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
मेरे पास आ, मेरे पास आ
हमें साथ चलना है उम्र भर
मेरे पास आ, मेरे पास आ
है सफ़र ये हमारा नया -नया
किसी पल अँधेरा जो हो गया
कहीं खो न जाएँ ये रहगुज़र
मेरे पास आ…
ज़रा ठहर जा मेरे हमनवा
यहाँ अगले मोड़ पे होगा क्या
किसे है पता, किसे है खबर
मेरे पास आ…
जो घरों को छोड़ के हैं चले
उन्हें क्या डरायेंगे फासले
हमें जाना है दिल के नगर
मेरे पास आ…