Meri Aawargi Lyrics Himesh Reshammiya, Himani Kapoor, Good Boy Bad Boy

Title~ मेरी आवारगी Lyrics
Movie/Album~ गुड बॉय बैड बॉय Lyrics 2007
Music~ हिमेश रेशमिया
Lyrics~ समीर
Singer(s)~ हिमेश रेशमिया, हिमानी कपूर

मेरी आवारगी, मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आए सनम
तू थाम ले जो दामन
संभल जाएँगे कदम

मेरी बेचैनगी मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आये सनम
तू थाम ले जो दामन…

मदहोशी तन्हाई है, बेचैनी सी छाई है
शाम सवेरे हर लम्हा, याद मुझे तेरी आई है
ना जा, ना जा, ऐसे में कहीं ना जा
निगाहों में बसा ले तू
मुझे आजा, आजा ओ जाने जाना
पनाहों में छुपा ले तू
मेरे दिल की लगी, मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आए सनम
तू थाम ले जो दामन…

इतना दिलकश मंज़र है, छाया है तेरा जादू
मिलने की बेताबी है, नज़रों में है तू ही तू
जागी जागी, तमन्ना जागी जागी
ख़यालों पे भी छाया नशा
लागी लागी लगन ऐसी लगी
कहीं भी अब लागे न जिया
मेरी हर तिश्नगी, मेरी दीवानगी
को ज़रा चैन आए सनम
तू थाम ले जो दामन…

Leave a Reply