Title~ मेरी दुनिया में Lyrics
Movie/Album~ तुम बिन 2001
Music~ निखिल विजय
Lyrics~ फैज़ अनवर
Singer(s)~ सोनू निगम, एस.पी. सैलजा
इश्क़ का दर्द है, दर्द है इश्क़ का
मेरी दुनिया में आ के मत जा
मत जा कहीं मत जा
मेरी दुनिया में…
क्या मैंने पा लिया है, क्या मैंने खो दिया है
शायद ये सोच कर ही, दिल आज रो दिया है
तू ही तो था मेरा अपना, कैसे फिर ये टूटा सपना
तू जो मिल के खो जायेगा, जीना मुश्किल हो जायेगा
मेरी दुनिया में आ कर…
इश्क़ का दर्द है, दर्द है इश्क़ का
ये इश्क़ की है राहें, मैं जिनपे चल रहा हूँ
इस आग में ना जाने, कबसे मैं जल रहा हूँ
मैं तो हूँ तेरा दीवाना, तूने मुझको ना पहचाना
दिलबर मेरे ऐसा ना कर, चाहत में तू रुसवा ना कर
मेरी दुनिया में…