Title – मेरी किस्मत में तू नहीं Lyrics
Movie/Album- प्रेम रोग -1982
Music By- लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics- अमीर क़ज़लबाश
Singer(s)- सुरेश वाडेकर, लता मंगेशकर
मेरी किस्मत में तू नहीं शायद, क्यूँ तेरा इंतज़ार करता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार करता था, मैं तुझे अब भी प्यार करता हूँ
आज समझी हूँ प्यार को शायद, आज मैं तुझ को प्यार करती हूँ
कल मेरा इंतज़ार था तुझ को, आज मैं इंतज़ार करती हूँ
सोचता हूँ कि मेरी आँखों ने, क्यों सजाये थे प्यार के सपने
तुझसे माँगी थी एक खुशी मैंने, तूने ग़म भी नहीं दिये अपने
ज़िंदगी बोझ बन गयी अब तो, अब तो जीता हूँ और न मरता हूँ
मैं तुझे कल भी प्यार…
अब न टूटे ये प्यार के रिश्ते, अब ये रिश्ते संभालने होंगे
मेरी राहों से तुझको कल की तरह, दुःख के काँटे निकालने होंगे
मिल न जाये खुशी के रस्ते में, गम की परछाइयों से डरती हूँ
कल मेरा इंतज़ार था…
दिल नहीं इख्तियार में मेरे, जान जायेगी प्यार में तेरे
तुझसे मिलने की आस है आ जा, मेरी दुनिया उदास है आ जा
प्यार शायद इसी को कहते हैं, हर घड़ी बेक़रार रहता हूँ
रात दिन तेरी याद आती है, रात दिन इंतज़ार करती हूँ
मेरी किस्मत में तू नहीं…