Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Mujhe Dekh Chand Sharmaye Lyrics -Lata Mangeshkar, Samrat Chandragupt
Title : मुझे देख चाँद शरमाये
Movie/Album: सम्राट चन्द्रगुप्त (1958)
Music By: कल्याणजी वीरजी शाह
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: लता मंगेशकर
मुझे देख चाँद शरमाये
घटा थम जाये
मैं निकलूँ तो कहे हाय
ज़माना कहे हाय
मुझे देख चाँद शरमाये…
दुनिया मेरे नाज़ उठाये
झुक झुक जाये, मेरे पीछे-पीछे आये
मेरा दिल लुभाने को
कोई गाये, कोई मुस्कुराये
मुझे देख चाँद शरमाये…
छलियों की गलियों से घबराऊँ
रुक-रुक जाऊँ मैं तो, छुप छुप जाऊँ
मेरा मीत कहाँ है
वो जो आये, आ के नहीं जाये
मुझे देख चाँद शरमाये…