Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title ~ नहीं सामने ये अलग बात है Lyrics
Movie/Album ~ ताल Lyrics- 1999
Music ~ ए.आर.रहमान
Lyrics ~ आनंद बक्षी
Singer (s)~हरिहरन, सुखविंदर सिंह
देखो छोड के किस रस्ते वो जाते हैं
सारे रस्ते, वापस मेरे दिल को आते हैं
प्रेयसी..
नहीं सामने ये अलग बात है
मेरे पास है तू मेरे पास है
मेरे साथ है…
तेरा नाम मैंने लिया हैं यहाँ
मुझे याद तुने किया है वहाँ
बड़े ज़ोर की आज बरसात है
मेरे पास है तू मेरे पास है
प्रेयसी..
बिछड़ के भी मुझसे जुदा तो नहीं
ख़फ़ा है मगर बेवफ़ा तो नहीं
मेरे हाथ में ही तेरा हाथ है
मेरे पास है तू मेरे पास है
प्रेयसी..