Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title ~ नया साल आया है Lyrics
Movie/Album ~ बहारों की मंजिल Lyrics- 1991
Music ~ राम लक्ष्मण
Lyrics ~ गौहर कानपुरी
Singer (s)~सुरेश वाडकर
आधी रात आई तो खयाल आया है
नया साल आया है नया साल आया है
आधी रात आई तो…
जनवरी, फरवरी, मार्च, एप्रिल, मई
जून, जुलाई और ऑगस्ट हाँ
सेप्टेम्बर, ऑक्टोबर, नवेम्बर
बीत गया है डिसेंबर
नये साल की नयी -नयी बातें
अपने दिन हैं, अपनी रातें
अरे नाचे -गायें धूम मचाएं
अम्बर पे भी हम छा जाएँ
ऐसा लगे के धरती पे भौचाल आया है
नया साल आया है…
अपना जीवन अपना कब है
जिसको भाये उसका सब है
अरे हम हों सबके, सब हों अपने
कुछ ऐसे हों अपने सपने
अरे आज पुराने साल का इंतकाल आया है
नया साल आया है…