Title ~ पल बीत गया Lyrics
Movie/Album ~ दस्तक Lyrics- 1996
Music ~ राजेश रोशन
Lyrics ~ जावेद अख्तर
Singer (s)~कुमार सानू, अल्का याग्निक
पल बीत गया ये तो
ढूंढेंगे हम इसको, फिर ज़िन्दगी में
कल होना है जो भी हो
आओ के इस पल तो
हम दोनों जी लें, जी भर के जी लें
पल बीत गया ये…
सवेरे ही सवेरे ख्याल दिल में मेरे
ना जाने आज कैसे -कैसे आये
जो साथ मैं हूँ तेरे, जो बाहों के हैं घेरे
तो क्यों ये तेरा दिल घबराये
हल क्या इस प्यार का हो
जीना है अब हमको, ग़म या ख़ुशी में
कल होना है जो भी…
ये दिल डरता है कि इसने सुना है
है सारी खुशियाँ आनी -जानी
लेकिन जो मेरा दिल है, तू उसकी मंज़िल है
कि पूरी होती है यही कहानी
चल तूने कहा ये तो
भूल गयी गम को, मैं एक घड़ी में
कल होना है जो भी…