Title ~ पहला पहला प्यार है Lyrics
Movie/Album ~ हम आपके हैं कौन Lyrics- 1994
Music ~ राम लक्ष्मण
Lyrics ~ देव कोहली
Singer (s)~एस.पी.बालासुब्रमन्यम
पहला पहला प्यार है
पहली पहली बार है
जान के भी अन्जाना
कैसा मेरा यार है
उसकी नज़र, पलकों की चिलमन से मुझे देखती
उसकी हया, अपनी ही चाहत का राज़ खोलती
छुप के करे जो वफ़ा, ऐसा मेरा यार है
पहला पहला प्यार है…
वो है निशा, वो ही मेरी ज़िंदगी की भोर है
उसे है पता, उसके ही हाथों में मेरी डोर है
सारे जहां से जुदा, ऐसा मेरा प्यार है
पहला पहला प्यार है…